सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
पतलीकूहल, कुल्लू
जिला कुल्लू में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की
पतलीकूहल पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल थाने की पुलिस टीम बीती रात बाजार में गश्त पर थी। इस
दौरान पत्थर पर बैठा एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उससे 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
जानकारी देते हुए पतलीकुहल थाना प्रभारी राजीव लखपाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान अनुराग पुत्र राजुराम निवासी रायसन कुल्लू के तौर
पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।