सुरभि न्यूज़
पांवटा साहिब
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के धौलाकुआं में होली मना कर घर लौट रहे युवकों की बाइक को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं। जिनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर ट्रिपल राइडिंग की जा रही थी। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय अजय पुत्र रणबीर निवासी भारापुर धौलाकुआं पांवटा साहिब सिरमौर व 25 वर्षीय मनदीप पुत्र कृष्ण लाल निवासी हरियाणा के तौर पर हुई।
जबकि घायलों की पहचान 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी भारापुर व 24 वर्षीय प्रदीप पुत्र काकू निवासी भारापुरा धौलाकुआं सिरमौर के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब युवक बाइक पर नाहन की तरफ जा रहे थे।
जैसे ही यह लोग धौलाकुआं के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी और चालक कार सहित मौके पर से फरार हो गया। बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।