सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
आज से चौंसठ वर्ष पूर्व चीन द्वारा तिब्बत में किए गए नरसिहार व दमनकारियां नीतियों के चलते तिब्बती सामुदाय को तिब्बत छोड़ना पड़ा था। जुर्म के चलते पवित्र पावन महामहिम दलाई लामा को भी अपना देश छोड़ना पड़ा था। इस दिन की स्मृति में तिब्बती सामूदाय प्रतिवर्ष दस मार्च को विरोध दिवस के रूप में मनाता जाता है। स्थानीय एसेम्बली के चेयरमेन शिरिंग दोरजे ने बताया कि इस वर्ष भी दस मार्च को यह दिवस सुखबाग में स्थित मेला मैदान में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सलाहकार अनुराग शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे |