सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पतलीकुहल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवक से 8 ग्राम चिट्टा तथा एक अन्य मामले में दो युवकों को 504 ग्रांम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मंगल मार्किट पतलीकुहल में गश्त के दौरान एक युवक की शक के आधार पर तलाशी लेने पर 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक की पहचान अनुराग पुत्र राजू राम गांव रायसन बिहाली डाकघर रायसन जिला कुल्लू उम्र 29 वर्ष के नाम से हुई है ।
एक अन्य मामले में कुमारहट्टी केन मोड में गश्त के दौरान दो युवकों से 504 ग्राम चरस बरामद करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान प्रेम चंद पुत्र खुदु राम निवाशी भोश डाकघर हरिपुर उम्र 43 वर्ष तथा ओम प्रकाश पुत्र टेक चंद गांव कुमारहट्टी डाकघर रमन उम्र 29 वर्ष के नाम से हुई है।
इस संदर्भ में पुलिस ने मादक पदार्थ अधीनियम के तहत तीनो युवको को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमान्ड हासिल किया जाएगा। मामले की आगामी कार्यवाही जारी है।
साक्षी वर्मा ने कहा कि जिला कुलु को नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त सौदागरों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया है कि नशे में संलिप्त लोगों के बारे में कोई भी सूचना या जानकारी मीले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।