सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
प्रदेश में आज तक हर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के बड़े बड़े दावे करती आई है, मगर जिला कुल्लू के आनी खंड के अंतर्गत लफाली पंचायत के दुर्गम गांव निचला तराला के ग्रामीण आज आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।
गाँव के विपिन, ईश्वर दास, दलीप, भाग चन्द, हुकम चन्द, रिंकू व अशोक का कहना है कि इसे स्थानीय नेताओं की कमजोरी कहें या सरकार व विभाग की अनदेखी कि आनी खंड के दुर्गम क्षेत्र नैहरा नाल का निचला तराला गाँव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है।
सड़क सुविधा के अभाव में यहाँ के ग्रामीण कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने को विवश हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत लफाली के निचला तराला गाँव में लगभग 200 वस्तियाँ हैं ।
यहाँ के वॅाशिंदे सड़क सुबिधा के अभाव में आज भी अपना पूरा सामान खच्चर पर व पीठ पर ढोते हैं । और जब कोई गांव में बीमार हो जाते हैं तो उन्हें पालकी पर चारपाई पर उठाकर 6 किलो मीटर दूर समासर पहुंचाना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के लिए हालांकि कई बार सर्वे हुए, मगर सर्वे पर अमली जामा अभी तक नहीं पहनाया गया। जिससे ग्रामीण स्वयं को ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस बिछड़े क्षेत्र निचला तराला गांव को जल्द सड़क सुबिधा से जोडा जाए।