सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के 25 विद्यार्थियों ने विश्व की सबसे ऊँची स्नो मैराथन सिस्सू में सम्पन्न हुई स्नो मैराथन में अपनी सेवा दी।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया की विभाग के 25 विद्यार्थियों विश्व की सबसे ऊँची स्नो मैराथन में विभिन्न प्रकार की सेवा प्रदान की 11 मार्च सुबह से विद्यार्थी सिस्सू के लिए निकल गये थे।
वहाँ उन्होंने बैनर, फ्लैग लगाने के साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया। 12 मार्च सुबह 5 बजे से सभी ने टाइम कीपर, रिफ़्रेशमेंट, फ्लैग मार्किंग इत्यादि की सेवा करने के साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग भी लिया।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता वर्ग में भाग लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किए। प्रो ज्योति ने बताया की शबनम ने 10कि मी महिला वर्ग में व रेणुका ने 5 कि मी महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पुरुष वर्ग में अजय ने 5 कि मी में तृतीय स्थान लिया।विशाल व शिवालिका ने भी 5 कि मी रेस में भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।