सुरभि न्यूज़
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के धार्मिक पर्यटन स्थल त्रिलोकीनाथ के साथ लगती ढलानों को देश और दुनिया की नजरों में लाने के लिए आने वाले समय में यहां नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिससे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाने पर यहां की ढलानें स्कीइंग की दृष्टि से विकसित होंगी। यह बात लाहुल-स्पीति के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कुल्लू में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि त्रिलोकीनाथ में जिला स्तरीय स्कीइंग की ज्वाइंट स्लालम प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग में करवाई गई है। जिसमें उन्हें बतौर मुख्यातिथि भाग लेने का मौका मिला।
इस दौरान उन्होंने यहां खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा प्रदान हो, इसके आयोजन के लिए 50 हजार रुपए भी प्रदान किए।
राजेश शर्मा ने बताया कि इन स्की सीनियर-जूनियर की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें देश के जाने-माने नेशनल एल्पाइन के पूर्व कोच जगदीश लाल, नोडिक के इंडिया कोच जगत ठाकुर, इंडिया स्की टीम के कोच पीटी अंगदुई, वाटर स्पोर्ट्स के सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर आरआर ठाकुर, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स के लुदर ठाकुर, चुनी लाल, नेशनल स्कीयर शांता और कृष्णा ने
भाग लिया।
जिन्होंने त्रिलोकनाथ की स्की ढालनों को स्की प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन बताया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एल्पाइन विंटर स्पोर्ट्स लाहुल की ओर से इन स्लोप को लोगों और सरकार की नजर में लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सीनियर और जूनियर ज्वाइंट स्लालम प्रतियोगिता करवाई।
उन्होंने कहा कि घाटी के बच्चे और युवा स्कीइंग के क्षेत्र में माहिर हो, इसके लिए इस स्की ढलान में कोर्स शुरू करेंगे, ताकि घाटी से स्कीयर बनकर निकले और यह घाटी भी स्कीइंग को लेकर विश्व के मानचित्र पर नजर आए।