सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय आनी में उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश एवं जम्म-कश्मीर औद्योगिक एवं तकनीकी सलाहकार सीमित हमीरपुर द्वारा एक दिवसीय इंडस्ट्रियल जागरूकता कार्यक्रम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में विभाग के अधिकारियों ने छात्रों के साथ स्वरोजगार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में उद्योग प्रसार अधिकारी चंद्रमोहन तथा जम्मू एवं कश्मीर औद्योगिक एवं तकनीकी सलाहकार सीमित के सह प्रबंधक आर. एल. शर्मा एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की गई।
उद्योग प्रसार अधिकारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वरोजगार के लिए इन योजनाओं के तहत बेरोजगार युवाओं को विशेष अनुदान जारी करती है।
स्नातक डिग्री पूरी करने के बाद छात्र इस योजना के तहत अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना के तहत ट्रेडिंग एवं मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रो में युवा अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. एल. नेगी तथा करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. निर्मल सिंह शिवांश सहित अन्य स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।