भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा कुल्लू में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्योत्सव शुआरम्भ

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू 14 मार्च
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा अटल सदन में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय नाटय उत्सव का उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने किया। उन्होंने कहा कि भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की विलुप्त हो रही प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के सरक्षण व सम्बर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां हमें अपनी समृद्ध संस्कृति को समझने का अवसर प्रदान करते हैं वहीं इसे भावी पीढ़ी के लिए  संरक्षण करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते कहा कि राज्य स्तरीय नाट्योत्सव के माध्यम से थियेटर से जुड़े रंगकमिर्यों को  नाट्य विधा की बारीकियों को सीखने व समझने का अवसर मिलेगा।
Photo-DPRO
राज्य स्तरीय नाट्योत्सव में प्रदेश के 6 जिलों के समकालीन नाटकों का मंचन किया जायेगा। प्रथम दिन प्रणव थियेटर एंड  बियॉन्ड थियेटर सोलन के रंगकर्मीयों ने मैट्रिक नाटक का मंचन किया।
वहीं लोक नाट्य में आसरा संस्था राजगढ़ जिला सिरमौर  के कलाकारों द्वारा सिंहटू नृत्य को प्रस्तुत किया। सिंहटू  नृत्य सिरमौर जिला का प्राचीन नृत्य है जो प्राचीन समय मे जिले के मंदिरों में विशेष अवसरों पर प्रस्तुत किया जाता था। परंतु पिछले कुछ दशकों से यह नृत्य विलुप्त  सा हो गया था आसरा संस्था राजगढ़  द्वारा इसे पुनर्जीवित करने के लिए के प्रयास किए गए तथा आज यह नृत्य मंदिरों में दीपावली तथा  एकादशी के अवसर पर मंदिरों में प्रस्तुत किया जाता है।
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा 6 दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय नाट्योत्सव की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *