सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तहसील मुल्थान के तहसीलदार पीसी कौंडल ने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा चालू की गई सितम्बर 2011 की अधिसूचना के अनुसार ओबीसी क्षेत्रों में पैतृक भूमि में रहने वाले लोगों के ही ओबीसी के सर्टिफिकेट राजस्व विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं। जो अपनी पैतृक भूमि ओबीसी क्षेत्र को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्रों में रह रहे हैं जो कि ओबीसी क्षेत्र घोषित नहीं है। उनके ओबीसी के सर्टिफिकेट नहीं बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ओबीसी क्षेत्र से निकल कर दुसरे बिना ओबीसी क्षेत्र में बस जाने के बाद भी रहने वाले लोग सरकार की सभी सुविधा तथा सरकारी नौकरी का लाभ ले लेते थे मगर सदियों से ओबीसी घोषित क्षेत्रों में गुजर बसर करने वाले लोग सरकारी नौकरी पाने से वंचित रह जाते है।
उन्होंने कहा कि अब ओबीसी क्षेत्र में रह रहे लोग ही ओबीसी के सर्टिफिकेट बनाने के हक़दार है। इसलिए तहसीलदार पीसी कोंडल ने कहा कि ओबीसी क्षेत्र से बहार रहने वाले नाम मात्र के छोटाभंगाल घाटी के लोग तहसील कार्यालय में आकर ओबीसी के सर्टिफिकेट बनाने के लिए अपना कीमती समय बर्वाद न करें।