शिमला में त्रिदिवसीय बाल साहित्य उत्सव का किया शुभारम्भ, सुप्रसिद्ध लेखिका खिरुनिसा ने मुख्यातिथी की शिरकत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

शिमला 

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा कीकली चैरिटेवल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांकः 17.03.2023 को त्रिदिवसीय बाल साहित्य
उत्सव का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में केरल की सुप्रसिद्ध लेखिका खिरुनिसा मुख्यातिथी के रुप में उपस्थित रहीं। खिरुनिसा ने पत्रिका टिकंल के लिए लोकप्रिय हास्य चरित्र बटरफिंगर और युवाओं के लिए किताबों की प्रफुल्लित करने
वाली बटरफिंगर श्रृंखला बनाई है।

इस आयोजन के प्रथम सत्र में प्रातः 09ः30 से 11ः00 बजे तक अन्तरविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक ओपन माईक रीडिंग जिसमें कविताएं, कहानियां व लघु कथाएं तथा पुस्तक समीक्षा और चर्चा सत्र आयोजित किए गए।

इन सत्रों में सुतापा बासु, रोशन जसवाल, दीप्ती सारस्वत तथा गुप्तेश्वरनाथ उपाध्याय माॅडरेटर के रुप में उपस्थित रहे। प्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चैधरी की पुस्तक Treacherous Beauty Contest पर युवा प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा किया किए व लेखिका से इस पुस्तक के सन्दर्भ मेंअपनी जिज्ञासा के अनुरुप विस्तृत जानकारी भी हासिल की।

प्रातः के सत्र में आयोजित की गई अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में सरस्वती पेराडाईज़ के पृथ्वी राज ने प्रथम स्थान,
सेंट एडवर्ड के छात्र अभय नागल ने द्वितीय स्थान तथा चेप्सली व जीज़स मैरी की छात्राएं इनायत नेगी व जैसिका भोगल ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान हासिल किए।

हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में इसी आयु वर्ग में आकलैंड हाऊस की छात्रा शरण्या सूद ने प्रथम स्थान व इसी विद्यालय की छात्रा जिया रामपाल ने द्वितीय स्थान तथा स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकण्डी की छात्रा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता में 25 वर्ष से कम आयु वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार
विजेताओं को 19 मार्च, 2023 को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

विभाग के निदेशक डाॅ० पंकज ललित ने बताया कि यह बाल साहित्य उत्सव 19 मार्च, 2023 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा व बाल साहित्यकारों के लिए कहानियां, कविताएं व भाषण इत्यादि विभिन्न विधायों पर अनेक सत्रों का आयोजन होगा तथा प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों के सानिध्य में युवा साहित्यकार अपने विचारों को सां-हजया करेंगे। इसके अतिरिक्त सुबह के सत्र में अन्तरविद्यालीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास जोशी, डाॅ उषा बंदे, प्रसिद्ध फिल्मकार विवेक मोहन, भारती
कुठियाला तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *