सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
गत दिन प्रदेश सरकार द्वारा पारित बज़ट को प्रदेश को नई दिशा देने वाला बज़ट करार दिया है और इस बजट को एक एतिहासिक बज़ट बताया है।
यह शब्द बरोट में एक प्रेसवार्ता में छोटा भंगाल के राष्ट्रीय कांग्रेस परिवार के जिला अध्यक्ष राम लाल ने कहे। उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक बज़ट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को एक नई दिशा देने का भरसक प्रयास किया है। इस बज़ट में युवाओं को रोज़गार के अवसर खुले हैं वहीँ महिलाओं का इस बज़ट में विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए बज़ट में खासा प्रावधान रखा गया है। राम लाल ने कहा कि इस बज़ट में गरीब परिवार के बच्चों का भी ख़ासा ध्यान रखा गया है।
गरीब परिवार के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लाभकारी सिद्ध होगी। इस योजना का छोटा भंगाल व चौहार घाटी के लोगों ने खूब सराहना की है।
वहीँ इस बज़ट में मनरेगा की दिहाड़ी 240 रूपये तथा आम दिहाड़ी 375 रुपये करने पर भी घाटी वासियों ने इस बज़ट का स्वागत किया है। |