सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा आगामी छः अप्रेल को आनी में तथा पांच अप्रेल को निरमंड में शिविर लगाया जाएगा।
तहसील कल्याण अधिकारी आनी सतीश शर्मा ने बताया कि दिव्यांग जनो के आकलन के लिए लगाए जा रहे इस शिविर में जिला अस्पताल कुल्लू से मेडिकल बोर्ड की टीम शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की जांच करेगी और पात्र लोगों को अपंगता प्रमाण पत्र जारी करेगी।
मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा अक्षम लोगों की जांच की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। दिव्यांग पात्र लोगो को आवश्यकता अनुसार उपकरण भी वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया की इछुक दिव्यांग जन बोर्ड के समक्ष आने से पहले नजदीकी लोक मित्र केंद्र में अपना पंजीकरण करवा दें।