राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल घाटी में स्थित राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बैजनाथ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भागचंद ठाकुर ने मुख्यातिथि को सम्मानित किय। महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

प्राचार्य डाक्टर भागचंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा महाविद्यालय में चली आ रही स्टाफ की कमी तथा अन्य समस्याओं के बारे में भी मुख्यातिथि को अवगत करवाया।

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जब से सुक्खू की सरकार बनी हुई है तब से हर वर्ग के हितों का ख्याल रख कर निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि भले ही केन्द्र में भाजपा सरकार है मगर प्रदेश की जनता ने भाजपा की कूट नीतियों को पूरी तरह नकार कर मात्र कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर प्रदेश की बागडोर कांग्रेस के हाथ में दी है।

जिस पर प्रदेश की सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार बिल्कुल खरा उतरेना का भी भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल घाटी की हर समस्याओं के बारे में भली भांति परिचित हैं। वे सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने विशवास दिलावाया कि होस्टल के पुराने भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन बनाया जाएगा जिसके लिए पांच करोड़ की धनराशि मंजूर हो चुकी है।

इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में अब्बल रहे बच्चों को ईनाम वितरित कर सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को अपनी ओर से 11हज़ार रूपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर महाविद्यालय मुल्थान कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, पूर्व अध्यक्ष व बैजनाथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, बैजनाथ कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, सचिव रमेश परिहार, द्रंग कांग्रेस के अध्यक्ष वामन देव, बीडीसी सदस्य कविता ठाकुर, शांता ठाकुर, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश, धरमान पंचायत की प्रधान रेखा देवी, उपप्रधान जगदेव सिंह, कोठी कोहड़ की प्रधान रक्षा देवी, उपप्रधान रणजीत सिंह, बड़ा ग्रां पंचायत के उपप्रधान राजकुमार, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, बैजनाथ की बीडीसी उपाध्यक्ष प्रीति ठाकुर, पोलिंग पंचायत की प्रधान शालू देवी, उपप्रधान छांगा राम, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी, उपप्रधान सुनील कुमार, सन्तोष कुमार, छोटा भंगाल घाटी के उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, राजीव कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *