सुरभि न्यूज़
कुल्लू 26 मार्च
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में 100 दिन का कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है जिसमें जनकल्याणकारी के अनेकों फैसले लिए गए तथा उन्हें लागू किया गया है।
यह बात इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चन्द्र ने मंडी में आयोजित सेवा दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कही। काबिलेगौर है कि इंटक द्वारा प्रदेश भर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसके तहत पूरे प्रदेश में इंटक की टीम ने ब्लड डोनेशन कैंप तथा मेडिकल कैंप का आयोजन किया।
मंडी में इस अवसर पर 7 स्वयंसेवी ने देह दान का फैसला लिया तथा ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से एकत्रित 55 यूनिट खून ब्लड बैंक में जमा करवाया गया। इसके साथ मरीजों के बीच फल वितरित किए गए तथा केक भी काटा गया।
महिमन चंद्र ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू जन नायक है जिन्होंने सत्ता संभालते ही जन सेवा के भाव से कार्य किया है तथा व्यवस्था परिवर्तन के तहत कई कड़े निर्णय लिए हैं जो कि जनहित में हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्व सरकार ने कई फैसले बिना बजट का प्रावधान किए ले लिए जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। वही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता संभालते ही इसमें सुधार किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा है जिसमें महिलाएं, बच्चे, युवा वर्ग, बुजुर्ग, किसान तथा बागवान शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए प्रदेश के बजट में प्रदेश को विकास की ओर ले जाने की दिशा दर्शाई है।
महिमन चंद्र शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश के इतिहास में पहली ऐसा हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री के जन्मदिवस अवसर पर स्वयंसेवी ने देह दान का फैसला लिया हो।
मंडी के कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रूपल व जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर मौजूद रहे।
सेवा दिवस के अवसर पर जिला कुल्लू के मनाली आलू ग्राउंड विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सेवा दिवस के अवसर पर जिला कुल्लू में मनाली विधानसभा क्षेत्र कि शालीन पंचायत में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में आलू ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ जिसके तहत हरिहर हस्पताल व रोटरी आई अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने आए लोगों का स्वास्थ्य जांचा।
जिसमें प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सोढा उपाध्यक्ष रामरतन अभिनव ने अपना दायित्व निभाया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक आम परिवार से आते हैं तथा आम जनता का ही हिस्सा है जो कि प्रदेश को गतिशील करने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं।
हमीरपुर
हमीरपुर में जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष पंडित, प्रदेश महासचिव शिव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ तथा वहां भी जनकल्याणकारी कार्य किए गए।
कांगड़ा
कांगड़ा में प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सारिका कटोच की अध्यक्षता में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ जिसमें जिला इंटक अध्यक्ष राजीव राणा भी उपस्थित रहे।
शिमला
शिमला में कैंसर अस्पताल में फल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम इंटक प्रदेश मुख्य सलाहकार संजय चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें राज्य महासचिव राजेश कश्यप ने भी शिरकत की वहीं इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी हुआ।
बिलासपुर
बिलासपुर में जिला अध्यक्ष निर्मला चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ जिसमें फल वितरित किए गए व केक काटा गया। वही सोलन, ऊना व प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
प्रदेश इंटक अध्यक्ष एवं हेमंत शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटक की पूरी टीम व कार्यकारिणी के हर सदस्य का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है तथा मुख्यमंत्री के लंबी आयु की दुआ की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और अफसरों पर भी इसी तरह के जनकल्याणकारी सेवाएं जारी रहेंगी।