सुरभि न्यूज़
बिलासपुर
जिला की प्रमुख कला संस्था कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक बैठक और संगोष्ठी 02 अप्रैल रविवार को औहर के प्राचीन ठाकुर द्वारा में 11 बजे से आयोजित होगी।
जानकारी देते हुए मंच के प्रैस सचिव रविंदर कमल ने कहा कि प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास करेंगे जबकि दूसरे सत्र में अतिथि समोह की साहित्यकार एवं शिक्षिका सुषमा खजुरिया होंगी जबकि दूसरे सत्र के अध्यक्ष् प्रो. जय महलवाल होंगे।
दूसरे सत्र में बहुभाषी कला संगोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था मीडिया प्रभारी रणजीत वर्धन देखेंगे।