सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
आनी
जिला क़ुल्लू के आनी उपमंडल में राणा बाग के पास एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर अगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा आनी में राणा बाग के पास हुआ। कार राणाबाग से आनी की ओर आ रही थी, जैसे ही कार राणाबाग के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी। ड्राइवर कार से निकलकर बाहर जा गिरा जबकि कार के परखच्चे उड़ गए।
कार दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। हादसे में घायल ड्राइवर को आनी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने तब तक दम तोड़ दिया था। मृतक चालक की पहचान 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है।