सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर सहित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, अविभावकों और स्कूल के प्रधानाचार्य खेम चन्द जामवाल और सभी अध्यापकों ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धन समिति की प्रासंगिकता, शिक्षा के विविध आयाम,शिक्षक एवं अभिभावक की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अविभावकों ने दो वर्षों से गणित का अध्यापक न होने के कारण स्कूल की करीब 350 छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के प्रति रोष जताया है।
उनका कहना है कि सरकार की व्यवस्था के अनुसार करीब दो वर्षों पहले स्कूल के गणित के अध्यापक ( टीजीटी नॉन मेडिकल ) को बीआरसी के पद पर तैनात कर दिया गया था। जबकि स्कूल में गणित के अध्यापक का पद खाली हो गया है। उन्होंने स्कूल में जल्द रिक्त पड़े गणित के अध्यापक के पद को भरने की भी सरकार से मांग की है।