सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
उपायुक्त कांगड़ा के निर्देशानुसार छोटा भंगाल के तहसील कार्यालय मुल्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लंबित मामले निपटाने के लिए तीन और चार अप्रैल को विशेष प्रबंध करने के लिए तहसील मुल्थान की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पटवारी तथा कानूनगो को अपने लैपटॉप लेकर सुबह ग्यारह बजे से लाभार्थियों का डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदार पीसी कौंडल मुल्थान ने बताया कि लाभार्थियों के ई–केवाईसी, आधार व लैंड सीडिंग से सम्बन्धित मामलों
को विशेषकर निपटाया जाना है।
इसके साथ–साथ पंचायत प्रधानों से भी तीन तथा चार अप्रैल को सहयोग माँगा गया है ताकि लंबित मामलों को सही ढंग से निपटाया जा सके। तहसीलदार पीसी कौंडल ने लोगों को बताया कि निर्धारित किए गए इन दो दिन में अवश्य आकर भरपूर लाभ उठाएं ताकि भविष्य में किसी भी किसान सम्मान नीधि लाभार्प्राथी कोई परेशानी न हो।