सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 2अप्रैल
कुल्लू जिला के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इनस्थिसिय विशेषज्ञ की नियुक्ति की है जिससे मनाली के सिविल अस्पताल में लोगो के ऑपरेशन हो सकेंगे।
मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ के प्रयासों द्वारा मनाली वासियों को इंस्थिसिया मिल सका है। मनाली निवासी गौतम ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष नवीन, मनाली शहरी कांग्रेस अध्यक्ष तारु नेगी, राकेश सोनी, मनाली होटलियर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सेवा निवृत अनूप राम ठाकुर, मनाली ग्राम पंचायत की प्रधान मोनिका ठाकुर, नासोगी पंचायत के प्रधान दिले राम, ब्रान पंचायत की प्रधान धनी देवी, गोजरा पंचायत के प्रधान हुकम राम, शुरू पंचायत की प्रधान कल्पना शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू और विधायक भुवनेश्वर गौड़ का इस नियुक्ति पर धन्यवाद किया है।
कहा कि मनाली सहित समूची घाटी की जनता के सिविल अस्पताल मनाली में ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। विधायक भुवनेश्वर गौड़ के अथक प्रयासों से हि यह संभव हो सका है। भुवनेश्वर गौड़ द्वारा पिछले तीन महीने के अपने कार्यकाल में मनाली विधान के विकास के अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं।