सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा के उपायुक्त के निर्देशानुसार तहसील मुल्थान की ओर से छोटाभंगाल के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए तीन व चार अप्रैल को ई-केवाईसी, आधार व लैंड सीडिंग संबंधी मामले को निपटाने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया तीन अप्रैल से शुरू किया गया शिविर चार अप्रैल को समाप्त हो गया है। तहसील मुल्थान के तहसीलदार पीसी कोंडल ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में स्थानीय पटवारी तथा कानुनागो ने लोगों की सही व पूरी ओपचारिकताएं तैयार करने में अपनी विशेष भूमिका निभाई है। इस दो दिवसीय शिविर में तीन अप्रैल को छोटाभंगाल घाटी के 236 लोगों में से 66 लोगों की ई–केवाईसी, 85 लोगों में से 27 लोगों लैंड सीडिंग तथा चार अप्रैल को 170 में से 55 लोगों की ई-केवाईसीतथा 58 में से 47 लोगों की लैंड सीडिंग करवाई गई है। उन्होंने कहा कि घाटी के जो लोग किसी कारणवश इस शिविर में नहीं पहुँच पाए हैं और जो इस शिविर में उपस्थित होने के बावजूद भी छूट गए हैं वे भी जल्द से जल्द ई–केवाईसी या लैंड सीडिंग तथा अपने आधारकार्ड स्थानीय आधार केन्द्र में जाकर अपडेट कर बैंक अकाउंट के साथ लिंक करवा लें ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को प्राप्त करने से किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि उसके बावजूद भी अगर किसी भी लोगों को कोई भी परेशानी आए तो वे कभी भी उनके मोवाइल नम्बर–9418056257 से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।