विधानसभा सत्र में बोले विधायक लोकेन्द्र कुमार, जलोड़ी दर्रे पर हो रेस्क्यू चेकपोस्ट 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
सी आर शर्मा, आनी 
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने अपने जीवन के पहले ही विधानसभा सत्र के दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा मजदूरों, किसानों-बागवानों सहित हर वर्ग की समस्याओं को सदन में रखकर सरकार के ध्यान में लाया है। विधानसभा सत्र प्रश्नकाल में विधायक लोकेन्द्र कुमार ने आनी विधानसभा क्षेत्र जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाले, पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर दर्ज, जलोड़ी दर्रे में रेस्क्यू चेकपोस्ट ( बचाव चौकी ) खोलने की मांग जोरदार मांग राखी है। ताकि सर्दियों में बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रे से सोझा या खनाग तक एनएच 305 में बर्फ जमा होने के कारण जलोड़ी दर्रे को पार कर रहे क्षेत्र के लोग, जिनकी इधर उधर रिश्तेदारियाँ हैं और पर्यटक जब इसे पार करने का प्रयास करते  हैं तो उस समय बर्फ में फंस जाते हैं उन्हें बचाने के लिए जलोड़ी दर्रे पर  एक रेस्क्यु चेकपोस्ट खोली जाए। जिस पर सम्बंधित मंत्री ने विधायक लोकेन्द्र कुमार की मांग को न केवल जायज ठहराया, बल्कि सुनिश्चित किया कि वे जल्द ही स्थानीय विधायक के साथ जलोड़ी दर्रे का दौरा करेंगे और चेक पोस्ट सहित अन्य मांगों और जरूरतों को पूरा करेंगे। इतना ही नहीं विधायक लोकेन्द्र कुमार ने जलोड़ी दर्रे पर बर्फ में फंसे लोगों का बचाव करने वाले क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, बचाव कार्य की ट्रेनिंग देकर प्रमाणपत्र जारी कर उन्हें प्रोत्साहित करने की भी पैरवी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *