रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह के कलाकारों ने हिमाचली वीर नाटक का किया सफल मचन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

गाँव गाँव तक रंगमंच की गतिविधियां पहुचाने के उदेष्य और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदान के बारे में जागरूक करने के उदेष्य से रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह के कलाकारों द्वारा कुल्लू पाहनाला घाटी स्थित भूलंग गाँव के षाहरूग्राँ में नाटक ‘हिमाचली वीर’ नामक नाटक का सफल मचन किया। रंगकर्मी जीवानन्द द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक में बताया गया कि हिमाचल ब्रिटिश हुकूमत की दमनकारी नीतियों के खिलाफ हिमाचल से भी आवाज़ उठी थी जिसकी गूँज पूरे देश में सुनाई दी थी।

स्वतन्त्रता के संग्राम में पहाड़ी वीरों का विशेष जिक्र आता है। नाटक में दिखाया गया कि महात्मा गाँधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पहाड़ी वीर भी किसी से कम नहीं थे। पहाड़ी गाधी बाबा कांशी राम सहित कुल्लू ज़िले से सम्बन्ध रखने वाले स्वतन्त्रता सेनानीनियों में नवल ठाकुर, शिव सिंह, फकीर चन्द भापा, अमर चन्द सोहल, शिव राम मेहता, मनीराम चैधरी, नाथू राम शेरदिल और मंसा राम, बिलासपुर के दौलत राम, नरोतम दत शास्त्री, ऊना के बाबा लछमण दास व उनकी पत्नी दुर्गा बाई आर्य, सोलन से मिल्खी राम, रती राम, रोड़ू राम, लक्ष्मण सिंह, लेखराज, देवी राम, धनी राम, नरोतम नारायण, निक्कू राम आदि का स्वतन्त्रता के लिए संग्राम दिखाया गया। नाटक में सोनिया, दुनी चन्द, निशा, यशपाल, जतिन, दीपाकुर, अभिनव, अक्षिता, रेनिका और इतिआशा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। गाँव वासियों ने नाटक को गहरी रुचि दिखाई और खुब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *