सुरभि न्यूज़
औट, मंडी
औट, मंडी
आज सुबह लगभग 11 बजे कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर औट के पास संदली मोड पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन है। मिली जानकारी के अनुसार औट के पास संदली मोड़ एक कार ने गलत दिशा में आकर मंडी की तरफ से कुल्लू जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे, जो इस हादसे में गंभीर तौर पर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को गंभीर हालत में कुल्लू अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार एचपी 73- 1555 के चालक ने गलत दिशा में आकर बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक चंबा जिला का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है समाचार लिखे जाने तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी।