Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू 17 अप्रैल
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भुन्तर ने जानकारी दी कि 33/11 केवी सब स्टेशन भून्तर की मुररम्मत व रखरखाव करने के कार्य के कारण , दिनांक 18 /04/2023 को सभी 11 केवी फ़ीडर बन्द रहेंगे, जिसमें बजौरा, भून्तर बाज़ार, हाथीथान, शमशी, खोखन, जमोट, परगाणु, शाढ़ाबाइ, मोहल, अपरमोहल, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, पिरडी, जिया, पारला भून्तर व शाट के आसपास के सभी गांवों में प्रातः 10 बजे सांय 1:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग इसके लिये समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है।