सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला कुल्लू के बंजार और सैंज में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अफीम की अवैध खेती के दो मामले दर्ज किये गये है। पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बन्जार के अन्तर्गत पुलिस टीम ने पेचकना में चार बिस्वा खेत में लगे लगभग 5 हजार अफीम के अवैध पौधों को नष्ट कर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह खेती मीर सिंह पुत्र गोकल चंद निवासी गांव पेचकना डाकघर अनाह तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू द्वारा करना पाई जा रही है। अभियोग का आगामी अन्वेषण जारी है
वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना सैन्ज के अन्तर्गत पुलिस टीम ने वीठू कण्डा (रोहड़ी) में लगभग चार वीघा जमीन में की गई अफीम की अवैध खेती में लगे लगभग 42,407 अफीम के पौधों को नष्ट किया तथा नामालूम व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामलों की आगामी कि जांच जारी है।