सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला कुल्लू पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो मामलों में दो युवकों से 854 ग्राम चरस बरामद कर मामले दर्ज किये गये है। पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सदर कुल्लू के अन्तर्गत गश्त के दौरान भुतनाथ पुल के पास एक युवक से 829 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज वितलू पुत्र दल बहादुर वितलू निवासी नेपाल उम्र 25 बर्ष के नाम से हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की आगामी पूछताछ जारी है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना सदर कुल्लू के अन्तर्गत गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक ब्यक्ति से किरयाना की दुकान अंगु डोबी (डोडनी) से 25 ग्राम चरस बरामद कर की है। आरोपी की पहचान सेस राम पुत्र बेली राम गांव मनखड़ी डाकघर नेउली तहसील व जिला कुल्लू उम्र 43 बर्ष के नाम से हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है।