सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र की तलूणा पंचायत के ओलवा गाँव में शुक्रवार को ठिरशू मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गाँव के युवा संजीव शर्मा विजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय आराध्यु देवता कुलक्षेत्र महादेव के सानिध्य में मनाये जाने वाले इस मेले में लोक संस्कृति की खूब झलक देखने को मिली। इस मौके पर सबसे पहले देवता अपने देवालय से बाहर निकले और पारंपरिक वादय यंत्रों की थाप पर मनममोहक देव नृत्य किया. जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। उसके बाद कई तरह के स्वांग अभिनय के द्वारा लोगो का भरपूर मनोरंजन हुआ। वहीं ग्रामीणों के सामूहिक नाटी नृत्य ने लोक संस्कृति की खूब अनुपम छटा बिखेरी। मेले में रात्रि सांस्कृतिक कार्य क्रम भी पेश किए गए। जिसमें लोक कलाकारों ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। मेले में मन्दिर कमेटी के प्रधान मेहरदास, कारदार कमलेश शर्मा, भंडारी भादर चंद, पुजारी रति राम, बालकृष्ण, केसर चंद, जेशपाल, गोपाल और क्राऊक भागचंद सहित अन्य कई कारकून मौजूद रहे।