सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बंजार के अन्तर्गत मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अवैध अफीम खेती का मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम ने चिपणी में चार बिस्वा खेत में उगाई हुई लगभग 5107 अफीम के अवैध पौधों को बरामद कर के नष्ट किया। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। जाँच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती तारा चंद पुत्र कुंभ दास निवासी गांव चिपणी डाकघर बठाहड़ जिला कुल्लू द्वारा करना पाई जा रही है। मामले की आगामी कार्यवाही जारी है।