सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम के तहत पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला कुल्लू के थाना बंजार पुलिस की टीम ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामले में युवक से 2 किलो 5 ग्राम चरस बरामद कर मामल दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बंजार पुलिस की टीम ने फागू पुल थाटी बीड़ सड़क पर नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जा से 2 किलो 5 ग्राम चरस बरामद किया है। आरोपी की पहचान डोला सिंह (26 वर्ष ) पुत्र फतेह चंद निवासी गांव रंभी डाकघर कलवारी तहसील बंजार जिला कुल्लू के नाम से हुई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा। आगामी कार्यवाही जारी है।