सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 23 अप्रैल
लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 2800 किलोमीटर लम्बी ग्रामीण सड़कों को 2400 करोड रुपए से दुरुस्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पर कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके। इसमें से 170 करोड रुपए रोहड़ू क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर चालू वित्त वर्ष में व्यय किया जा रहा है।
विक्रमादित्य सिंह आज राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय जनता को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा रोहड़ू क्षेत्र का जल्द ही विस्तृत दौरा किया जाएगा और इस दौरान सीपीएस एवं स्थानीय विधायक मोहनलाल ब्रागटा के साथ विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग में विभिन्न कार्यों को लेकर वित्तीय अनियमितताओं पर भी सख्ती बरतने की बात कही।
उन्होंने हाटकोटी चिड़गांव सड़क को एनएच में शामिल करवाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र हर मौसम में राजधानी से जुड़ा रहे इसके लिए खड़ापत्थर में टनल बनाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है।
लोक निर्माण मंत्री ने सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा के अनुरोध पर रोहड़ू क्षेत्र की नाबार्ड में शामिल पांच विभिन्न सड़कों को लोक निर्माण विभाग के वित्तीय सहयोग से दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया
उन्होंने कहा कि पूर्व में रोहड़ू क्षेत्र के साथ जो भेदभाव किया गया उस पर अब रोक लगाई जाएगी तथा क्षेत्र की जनता के सहयोग से रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए रोहडू क्षेत्र को अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।