सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
लोकनिर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के अंतर्गत आने वाले बरोट- मियोट सड़क मार्ग की हालात बहुत ही दयनीय हो गई है। वर्तमान में इस सड़क मार्ग में जगह- जगह टायरिंग उखड़ने से गहरे गड्ढे बन गए हैं जिस कारण चार गाँवों मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरवाड़ के वाशिन्दों तथा छोटे- बड़े वाहन चालकों में लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। वाहन चालकों में देश राज, तारा चंद, संजय कुमार, काली दास, राम लाल, प्रेम सिंह तथा रामदेव का कहना है कि बरोट –मियोट 9 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ है और वर्ष 2021 में इस सड़क मार्ग में एक ठेकेदार द्वारा टायरिंग की गई है। गत वर्ष इस सड़क मार्ग पैच वर्क का कार्य भी किया गया है। लेकिन अब बरोट मियोट सड़क मार्ग पर जगह –जगह टायरिंग उखड़ जाने से सड़क मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। वहीं इस सड़क मार्ग के बीच तीरआल तथा नाग नाला नामक स्थान में विभाग ने अभी तक टायरिंग ही नहीं की है। जिस पर इन चार गाँवों के समस्त लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि बरसात से पहले अगर इस सड़क मार्ग पर दोबारा से टायरिंग नहीं हुई तो यह सड़क मार्ग वहां चलाने योग्य नहीं रहेगा। खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने लोक निर्माण विभाग तथा द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर से मांग की है कि सड़क मार्ग की हालत को तुरंत ठीक किया जाए।