सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू में नारकोटिक्स विंग द्वारा नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए बजौरा स्थित मंडी कुल्लू फोरलेन मे बड़ा भूईन के पास गश्त के दौरान एक युवक को 4 किलो 4 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ा भूईन के पास नारकोटिक्स विंग गश्त पर थी उसी दौरान एक युवक की तलासी लेने पर उसके कब्ज़े से 4 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान पुरवा शेरपा पुत्र गेल्ती शेरपा निवासी बार्ड नम्बर 4 खोखण रोड़ भुंतर डाकघर व तहसील भुन्तर जिला कुल्लू उम्र 28 बर्ष के नाम से हुई है। आरोपि के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है, जिसे अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। मामले की आगामी जांच जारी है।