सुरभि न्यूज़
केलांग 27 अप्रैल
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सिक्योर हिमालय परियोजना के अंतर्गत आजीविका सुरक्षा के उद्देश्य से लाहौल पांगी के वन्य प्राणी अभ्यारण सेचू नाला के हिल्टुआन, तिन्दी मयाड़ नाला और उदयपुर के चिन्हित गांव शामिल किये गए हैं।
वन विभाग के उदयपुर उप मंडल में सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट के एक दिवसीय सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए रवि ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य लाहौल के चिन्हित क्षेत्र में जैव विविधता का संरक्षण, स्थानीय लोगों की आजीविका में विविधता लाना है।
उन्होंने यह भी कहा कि विशेष कर वन्य जीव एवं समुदाय के बीच के अंतर्विरोध व संघर्ष को कम करना है। सिक्योर हिमालय परियोजना लाहौल स्पीति में हिम तेंदुए के संरक्षण में भी मददगार बन रही है।
विधायक रवि ठाकुर ने यह भी कहा कि धरातल से जुड़े लोगों को इस परियोजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है और लोगों की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित बनाई गई है।
वनमंडल अधिकारी लाहौल अनिकेत मारुति बानवे ने स्थानीय महिला मंडल टिंगरिट गांव के स्वयं सहायता समूह खंडोमा द्वारा लघु प्रसंस्करण इकाई में तैयार किए गए वन उत्पाद सिबकथॉर्न का पल्प , जूस और पतियाँ विधायक रवि ठाकुर को भी भेंट की। उन्होंने यह भी बताया कि इन उत्पादों की मार्केटिंग व ब्रांडिंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है।
वन मंडल अधिकारी ने कहा कि सिक्योर हिमालय परियोजना यूएनडीपी, जेफ तथा भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हिमालय हिम तेंदुए के प्राकृतिक आवास, हिमालयी वन संपदा के संरक्षण संवर्धन व सतत आजीविका में बेहतरी के लिए चलाया गया है।