Listen to this article
सुरभि न्यूज ब्यूरो
हरोली, ऊना
हरोली, ऊना
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने दो युवकों को चिट्टे के साथ धर दबोचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इनवेस्टीगेशन यूनिट ने घालूवाल के पंडोगा मे नाका लगाया हुआ था।
इसी दौरान होशियारपुर की तरफ से बाईक पर आ रहे दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका तो उन्होंने
पुलिस को देख कर अपनी जेब से एक पॉलिथीन पाउच निकालकर फेंका।
पुलिस को देख कर अपनी जेब से एक पॉलिथीन पाउच निकालकर फेंका।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों की मौजूदगी में युवकों द्वारा फेंके गए पाउच की जांच की गईं तो उसमें 5.29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों युवकों की पहचान 37 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र कपूर सिंह निवासी गांव भदसाली तह0 हरोली जिला ऊना तथा 31 वर्षीय कर्ण जसवाल पुत्र सतवीर सिंह निवासी गांव घालूवाल तह0 हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई है।
वहीं हरोली पुलिस ने दोनोें को हिरास में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।
इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने चिट्टे का अवैध कारोबार करने वाले और चिट्टे का नशा करने वाले व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि वह सुधर जाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।