Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू मुख्यालय से छः किलोमीटर दूर बाशिंग स्थित पुलिस लाइन के पास छरूडू के पास ब्यास नदी में राफ्ट पलटने से एक सैलानी की मौत हो गई। राफ्ट में सात लोग सवार थे।सभी ब्यास की लहरों में रोमांचकारी राफ्टिंग का आनंद ले रहे थे, कि अचानक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सैलानियों ने बबेली प्वाइंट से
राफ्टिंग शुरू की थी। लेकिन थेड़ी ही दूरी पर छरूडू के पास राफ्ट पलटने से हादसे का शिकार हो गए।मृतक की पहचान हरेश नगीनदास शाह मकान नंबर 11/329 एसबी रोड सदगुरु होटल सिद्धार्थ नगर गोरेगांव पश्चिम मुंबई के रूप में हुई है।
राफ्टिंग शुरू की थी। लेकिन थेड़ी ही दूरी पर छरूडू के पास राफ्ट पलटने से हादसे का शिकार हो गए।मृतक की पहचान हरेश नगीनदास शाह मकान नंबर 11/329 एसबी रोड सदगुरु होटल सिद्धार्थ नगर गोरेगांव पश्चिम मुंबई के रूप में हुई है।
वहीं हादसे में घायल महिला जय श्री गांधी पत्नी राजेश गांधी ए-904 टाइटेनियम टावर मुंबई का उपचार सिविल अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा
है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।