सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल बीड़ के अंतर्गत आने वाला बरोट–लोहारड़ी छह किलो मीटर सड़क मार्ग की आजकल बेहद दयनीय हालत हो गई है। गौरतलव है कि इस सड़क मार्ग में जगह – जगह टायरिंग के उखड़ जाने से गहरे गड्डे बने हुए हैं। यह सड़क मार्ग राहगीरों तथा वाहन चालकों की आवाजाही के लिए भारी परेशानी का सबव बन कर रहा गया है। लोहारडी क्षेत्र के बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, प्रेम पाल, वलवीर सिंह, दयाल सिंह तथा पन्ना राम का कहना है कि बरोट-लोहारडी सड़क मार्ग से लोहारडी क्षेत्र की तीन पंचायतों स्वाड़, पोलिंग तथा लोआई के अंतर्गत आने वाले 11 गाँवों के लगभग छह हजार लोग यातायात की सुविधा लेते हैं लेकिन सड़क मार्ग पर जगह-जगह टायरिंग के उखड़ जाने से लोगों को यातायात के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण लोहारडी क्षेत्र की इन तीनों पंचायतों के समस्त लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। इन लोगों सहित पंचायतों के समस्त लोगों ने बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल तथा सम्बन्धित विभाग से मांग की है कि बरोट– लोहारडी सड़क मार्ग की दयनीय हालत को सुधारा जाए। इस बारे में मे बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल का कहना है कि छोटा भंगाल घाटी में विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। बरोट–लोहारडी सड़क मार्ग के सुधार के लिए सम्बन्धित विभाग को आदेश ज़ारी कर दिए हैं वहीँ लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता मनीष सूद का कहना है कि यह मामला विभाग के ध्यान में हैं और इस सड़क मार्ग में पड़े गहरे गड्डे को ठीक करने के लिए ठेकेदार को ठेका दे दिया है और ठेकेदार को जल्द ही कार्य पूर्ण करने के आदेश भी दे दिए हैं।