सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित ठाकुर वेद राम सोशल कल्चरल एनवायरनमेंट एंड वेल्फेयर सोसाइटी-रमेश ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

ठाकुर वेद राम सोशल कल्चरल एनवायरनमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी ने आज भुट्टिको परिसर में सफाई अभियान की शुरुआत कर स्थानीय लोगों व कामगारों को इसके महत्व और उपयोगिता के प्रति जानकारी दीं ।

इस सोसाइटी के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि हमारी सोसाइटी समय-समय पर इस प्रकार का समाज परक कार्य करती रहती है।

उन्होने कहा कि सफाई वास्तव में प्रत्येक जीव और परजीव को एक ठोस व सशक्त वातावरण का माहौल प्रदान करती है और किसी भी प्राणी के स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वयं तथा अपने कार्यस्थल तथा गाँव की परिधि का साफ सुथरा रखा जाना बहुत जरूरी है।

आज के सफाई अभियान में उपप्रधान अनुज ठाकुर, सदस्य गर्वनिंग बांडी सुरती देवी, डायरेक्टर रूप सिंह भुट्टिको के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह ठाकुर व सदस्यों किशन चन्द, जीत राम, कविता ठाकुर, नीना ठाकुर, दिनेश ठाकुर, ईन्द्रा देवी, वीना देवी, दर्शना देवी, विमला देवी, शांति देवी, कला देवी, सोमावती, चांद किशोर, रामदेव, भागचन्द, सुरेन्द्र सिंह, मोती राम, उषा देवी, शारदा देवी व राजकुमार, राजेश ठाकुर, हरीराम सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *