छोटा भंगाल के आराध्य देव गहरी निकले गाँवों की परिक्रमा पर, लोगों को देगें सुख शांति का आशिर्वाद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल के गाँव नेर में स्थित घाटी के आराध्य देव गहरी बीस प्रविष्टे को अपने मूल स्थल नेर से अपने लाव लशकर तथा देवलुओं के साथ देवता गहरी के अधीन आने वाली धरमाण तथा मुल्थान पंचायत के ग्यारह गाँवों नेर, उहलधार, धरमाण, सरमाण, सरला, दयोट, शंगरेहड़, गौरी, शढ़हौता बखलोग, बुनाड़ तथा मुल्थान की परिक्रमा करेंगे।

देव गहरी के मुख्य गुर नागपाल पुजारी राजा राम तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि देव गहरी पहले दिन मूल स्थल नेर से निकल कर गाँव ऊहलधार में जाकर रात्रि ठहराव करेंगे। फिर अगले दिन दोपहर का भोजन करने के बाद दूसरे गाँव शढ़हौता के लिए रवाना हो जाएंगे। देव गहरी इन गाँवों की लगभग दस दिन तक परिक्रमा करेंगे और और इसी माह के अंतिम दिन को अपने मूल स्थल नेर में पूरे विधि विधान के साथ पुनः विराजमान हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान देवा गहरी हर गाँव में जाकर गाँव वासियों द्वारा आयोजित देव जातर को स्वीका करेंगे तथा इसके बदले में देव गहरी गाँव वासियों को सुख समृद्धि का सन्देश देंगे।

उन्होंने बताया कि देव गहरी हर तीन वर्ष बाद इसी माह इन गाँवों की परिक्रमा करते है और लोगों को सुख शान्ति का सन्देश भी देते है। उन्होंने बताया कि अगर इन गाँवों में किसी भी प्रकार का अकाल या फिर किसी भी प्रकार का प्राकृतिक प्रकोप पड़ जाए तो लोग देवता की शरण में जाते है और देवा गहरी उनकी समस्याओं का निवारण भी करते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *