सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौन्तड़ा मे प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता से सम्बंधित सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों व शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि इस दौरान अंडर -14 आयु वर्ग की लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटरू व अंडर-14 आयु वर्ग के लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुब्बल में करवाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल की प्रधानाचार्य रमन सूद ने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों के लिए सपोर्टस किट के लिए अपनी ओर से 35 हज़ार रूपये की नगद धनराशि प्रदान की। जिसके लिए प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर सहित विभिन्न प्रधानाचार्यों ने प्रधानाचार्य रमन सूद का आभार व्यक्त किया है।