सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
शनिवार को 22 के.वी. नगान आनी फीडर के उचित रख रखाव और मुरम्मत के चलते आनी कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। कनिष्ठ अभियंता विवेक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 6 मई को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक आनी बाजार, न्यू बस स्टैंड आनी, रोपडी, ठोगी, शमेशा बखनाओ, चवाई, डुगा शगाण, इत्यादि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।