सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट।
छोटाभंगाल घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान के जीर्णोद्वार के लिए पंचायत प्रतिनीधियो तथा स्कूल प्रशासन की मांग पर जिलाधीश कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा तेरह लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है।
इस स्वीकृत हुई धनराशि से पाठशाला के एक अतिरिक्त कमरे और एक हाल का निर्माण किया गया है। इस कमरे और हाल में अंदर जाने के लिए बाहर से सीढ़ियां बनाने के लिए स्लैव का कार्य किया जा रहा है।
यह कार्य ग्राम पंचायत मुल्थान के माध्यम से करवाया जा रहा है। धन के अभाव के चलते कम मजदूर लगाकर पाठशाला में कार्यरत अध्यापक कृष्ण लाल, समाजसेवी लाल चंद शास्त्री व अन्य अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ निर्माण कार्य में सहयोग कर रहे है। हम सभी को ऐसे समाजसेवी अध्यापकों से प्रेरणा लेनी चाहिए।