सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते रेडक्रॉस समिति के सचिव मोदगिल ने बताया कि सोसायटी द्वारा मनाली स्थित क्लाथ स्वास्थ्य जांच शिविर तथा ओल्ड एज होम व इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटली रिटारडेड में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अशोक शर्मा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनु ने 60 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की ।
इस वर्ष नेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी ने “एवरीथिंग वी डू, फ्रॉम द हार्ट विषय रखा है जबकि स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए नशामुक्त हिमाचल विषय अभियान जारी किया है जिसका उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।