सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 10 मई
31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली को संशोधनों सहित प्रकाशित कर दिया गया है। यह निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर के कार्यालय में निरीक्षण हेतु जन साधारण के लिए उपलब्ध है।
इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली को अहर्क तारीख 1 अप्रैल, 2023 के संदर्भ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के तहत संशोधनों सहित अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होने बताया कि यह निर्वाचक नामावली उनके कार्यालय में निरीक्षण हेतु जन साधारण के लिए उपलब्ध है।