सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के तहसील मुल्थान के अंतर्गत आने वाली सभी आठ पंचायतों बड़ा भंगाल, बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमाण, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग के लोंगों की बेहतर सुविधा के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान नीधि योजना में भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार लाभार्थियों को को किस्त जारी करने के लिए प्रत्येक लाभार्थियों की ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग के साथ बैंक अकाउंट को जोड़ना आवशयक है।
भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि के अन्तर्गत 14 वीं किस्त उन्ही किसानों को जारी होगी जिनकी ये सभी औपचारिकताएं पूर्ण होगी। तहसील मुल्थान के तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि इसके अतिरिक्त इन सभी दस्तावेजों की नवीनकरण की मामले अनुमोदन के लिए लंबित है।
जिला उपायुक्त कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा इन कार्यों को पूरा करने के लिए प्रत्येक तहसील व उप तहसील स्तर पर 15 व 16 मई को दो दिवसीय सहायक केन्द्र शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त समस्त उपमंडलाधिकारी नागरिक जिला कांगड़ा द्वारा लंबित किसानों की सूची समस्त खंड विकास अधिकारी के माध्यम से पंचायत स्तर पर प्रकाशित करना सुनिशिचत करें।
जिन लाभार्थी किसानों द्वारा इनकी सभी औपचारिकताएं पूरा नहीं करवाया है उन्हें शीघ्र तहसील व उपतहसील स्तर पर पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अगर कोई किसान इन औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए नहीं आएगा तो वह किसान सम्मान नीधि की 14वीं किस्त प्राप्त करने में वंचित रह जाएगा।
तहसीलदार पीसी कोंडल ने कहा कि तहसील से सम्बन्धित ईकेवाईसी लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग के लंबित मामले व न्यू सेल्फ पंजीकरण फार्मर के मामले का कार्य अधूरा है उन लाभार्थियों को शिविर में भरपूर लाभ दिलवाया जाएगा।
तहसील मुल्थान के अंतर्गत आने वाले सभी सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि 15 व 16 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लें। |