छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में 15 मई से मनाया जायेगा ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय मेला

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल घाटी के लोहारडी में 15 मई से मनाया जाने वाला ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय मेला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्म चंद ठाकुर ने बताया कि 15 मई से मनाया जाने वाला यह मेला 15 से 18 मई तक लोहारडी क्षेत्र की लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायत के प्रतिनिधि, महिला मंडल तथा युवक मंडलों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोहारड़ी क्षेत्र के लोगों द्वारा यह मेला लगभग 50 वर्ष पूर्व से आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में छोटाभंगाल, चौहार घाटी, जोगिन्द्र नगर, मंडी, बैजनाथ, कुल्लू, लगघाटी सहित दूरदराज के भारी संख्या में लोक मेला देखने आते है।

उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय मेले के दौरान कबड्डी, बालीवॉल, रस्सा कसी, ऊंची कूद, लंबी कूद, घड़ा तोड़ना आदि कई प्रतियोगितायें करने के साथ–साथ स्कूली बच्चों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकल नाटियों का भी आयोजन किया जाता है।

वहीँ इस मेले के दौरान मात्र 17 मई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें मेला कमेटी द्वारा कुल्लू के सुप्रसिद्ध लोकगायक डावे राम कुल्लवी तथा रमेश ठाकुर को आमंत्रित किया गया है। जिसके चलते दोनों गायक कलाकार अपनी सुरीली आवाजों से विभिन्न गीतों को प्रस्तुत कर मेले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

सांस्क्रतिक संध्या में ही बीच–बीच में स्थानीय कलाकार एस के ठाकुर, विजय कुमार तथा अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन बहलाएंगे।

उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ अवसर पर 15 अप्रैल को बीड़–विल्लिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत देंगे।

16 मई को सुबह लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार तथा 17 मई को सुबह स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी तथा उसी दिन सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय पूर्व जिला परिषद सदस्य सुखराम ठाकुर को बतौर मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

वहीँ मेले के अंतिम दिन 18 मई को बैजनाथ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्म चंद ठाकुर, कमेटी के समस्त सदस्यों, लोहारडी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनीधियों  तथा समस्त जनता ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि भारी से भारी संख्या में आकर चार दिवसीय मेले
की शोभा बढाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *