सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली /कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सिकंजा कसते हुए मनाली पुलिस ने एक युवक को 18.72 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मनाली की पुलिस टीम ने कलाथ में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के कब्जे से 18.72 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया।
युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र सुरेन्द्र सैनी निवासी सुनरिया चौक, शुगर मिल कॉलोनी, रोहतक (हरियाणा) उम्र (25 बर्ष) के तौर पर हुई है।
आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त आरोपी स्कूली/कॉलेज छात्रों को चिट्टा/ हेरोइन बेचने का अवैध धंधा करता था।
आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी कार्यवाही जारी है ।