सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल घाटी में गत लगभग तीन दिन तक मौसम बिल्कुल साफ़ रहने के बाद सोमवार को सुबह हल्की–हल्की बूंदावांदी हुई मगर शाम लगभग छह बजे निचले क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक तेज तूफ़ान चलता रहा। छोटा भंगाल घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के
उपप्रधान रजा कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा ग्रां पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुक्कड़ गुंधा गाँव में इस तेज तूफ़ान ने खूब तवाही मचाई। उन्होंने बताया कि इस तेज तूफ़ान से कुक्कड़ गुंधा गाँव के मनकू राम सपुत्र दीवाना राम, सुनील कुमार सपुत्र संत राम और सोवन राम सपुत्र कली राम के रिहायशी मकान की छतें उखड़ कर गाँव से बाहर जा गिरी जिससे उनकी छत पर लगी सारी इमारती लकड़ी तथा चादरें और छत पर लगे स्लेट तथा रखा सारा सामान पूरी तरह बर्वाद हो गए हैं जिस कारण उनका हजारों रूपये का नुक्सान हो गया है। उपप्रधान राज कुमार ने बताया कि घटाना की सूचना स्थानीय पटवारी तथा तहसीलदार मुल्थान को दे दी गई है। उन्होंने तहसीलदार मुल्थान से आग्रह किया है कि तूफ़ान से हुए नुक्सान का मौके पर जायज़ा लेकर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस बारे में तहसीलदार मुल्थान के तहसीलदार पीसी कौंडल का कहना है कि इस बारे में उन्हें सूचना मिल गई है और घटना का जायज़ा लेने के लिए के लिए स्थानीय पटवारी को भेज दिया गया जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उचाधिकारियों को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हुए नुकसान के अनुसार सभी प्रभावितों की सहायता कर दी जाएगी।