सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 17 मई
केलांग में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में प्रवासी कामगारों के बच्चों का डेटा बेस तैयार किया जायेगा और इन बच्चों को पोषण व पढ़ाई को सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने प्रवासी मजदूरों के बच्चों के सर्वे कर डेटा बेस तैयार करने के निर्देश दिये,ताकि बच्चों की आंगनबाड़ी व स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित किया जा सके और इन बच्चों को आंगनवाड़ी की मदद से पोषाहार मिले। ऐसे बच्चे जिनके अविभावक सीमा सड़क सगठन में सड़क निर्माण कार्य मे लगे है इन बच्चों के आसपास के स्कूल में पढ़ाई हो और उनके लिये मिड डे मील (मध्यान भोजन )की व्यवस्था हो सके।
उन्होंने बताया कि जिला में बाल शोषण व बच्चों से भिक्षावृत्ति और बाल मजदूरी के मामले नही है लेकिन जिला बाल संरक्षण इकाई जिला में जागरूकता अभियान समय समय पर चलाये ताकि बाल शोषण न हो।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरानन्द ने मिशन वात्सल्य, बाल कल्याण समिति के कार्य व उत्तरदायित्व, विशेष किशोर पुलिस इकाई के कार्य व प्रधानमंत्री बाल देखभाल योजना सहित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिये बाल संस्थानों की सुविधा जैसे विषय पर विचार रखे ।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कुन्दन शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरेश विद्यार्थी, जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशविन्दर ठाकुर व किशोर न्यायालय बोर्ड के सदस्य हीरा लाल आज़ाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।