सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार
कुल्लू में नशे के किलाफ चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए थाना बंजार के अन्तर्गत पुलिस टीम ने एक युवक को 235 ग्राम चरस के साथ धरा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढोरू रोपा पर नाकाबन्दी के दौरान बंजार के अन्तर्गत पुलिस टीम ने एक गाड़ी मैक्सीमो न0 HP66 9176 की नियमानुसार तलाशी ली तो चालक के कब्जा से 235 ग्राम चरस/कैनबिस बरामद की है।
आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी वार्ड न० 06 गाँव व डाकघर मोहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र (30 बर्ष) के तौर पर हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आगामी पूछताछ जारी है।